बीकानेर। भारतमाला रोड पर शुक्रवार को लुधियाना (पंजाब) से नोवेल्टी ऑटो मोबाइल का ड्राइवर, जो जोधपुर डिलीवरी के लिए पिकअप गाड़ी लेकर जा रहा था, अचानक पैरालाइसिस अटैक का शिकार हो गया।
सूत्रों के अनुसार लूणकरणसर से सहजरासर के बीच चालक की तबीयत बिगड़ने पर उसने गाड़ी रोकी और तुरंत ही सड़क पर गिर पड़ा। पैरालाइसिस अटैक के कारण उसके एक हाथ और एक पैर ने काम करना बंद कर दिया। बीकानेर साइड से आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने स्थिति देख कर मदद की।
इसी दौरान कंपनी के जीएम से संपर्क कर स्थानीय लूणकरणसर शाखा के कोटक महिन्द्रा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सहयोग किया। नवकरण सारस्वत, महिला नेता लाडकुंवर सिंह, सरदारशहर निवासी महिला सहित अन्य ने भी राहत पहुंचाई।
मदद से चालक सिमरनजीत सिंह (निवासी लुधियाना, पंजाब) को तुरंत लूणकरणसर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चिकित्सकों का कहना है कि यदि उपचार में थोड़ी और देर हो जाती तो चालक को ब्रेन हेमरेज का खतरा हो सकता था।
0 Comments