बीकानेर@ खाजूवाला पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 बी डी निवासी आरोपी दुलाराम उर्फ बालू को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 किलो 665 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार यह हेरोइन 12 अगस्त को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करों द्वारा गिराई गई थी, जिसे आरोपी ने उठाकर अपने कब्जे में ले लिया था। बरामदगी 21 बी डी क्षेत्र से की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दांतौर थानाधिकारी जेठाराम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
इस कार्रवाई की निगरानी खाजूवाला के सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में की गई, जिसमें पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि तस्करी नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments