बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर विवाद देर रात खूनी झगड़े में बदल गया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे का है, जहां शनिवार रात करीब 2 बजे मनोहर सिंह के साथ मारपीट की गई।
हमले में मनोहर सिंह का पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घायल को परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों का आरोप है कि यह विवाद प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुआ और गंगाशहर पुलिस इसमें मिलीभगत कर रही है। आरोप लगाया गया कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद रहे और मारपीट की घटना घटित हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल घायल का बयान लिया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विवाद को लेकर पहले भी तनातनी रही है, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण मामला बढ़ता चला गया। परिजन व स्थानीय लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
0 Comments