Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ हेल्थ कैंप

India-1stNews



बीकानेर, 8 सितंबर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग की ओर से स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. बी लाल क्लिनिकल लेबोरेट्री, बीकानेर के सहयोग से किया गया।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों और स्टाफ का ब्लड प्रेशर, शुगर और वज़न आदि की जांच निःशुल्क की गई। इस दौरान कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित ने संदेश दिया कि आधुनिक जीवनशैली और तकनीक के अधिक प्रयोग से शारीरिक गतिविधियां कम हो रही हैं, जिसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है। नियमित हेल्थ चेकअप इस प्रभाव को कम करने में मददगार हो सकता है।

स्वास्थ्य जांच टीम का नेतृत्व ज़ोनल मैनेजर मोहित खडगावत ने किया। उनके साथ टेक्निशियन भूपेंद्र सिंह शेखावत, अब्दुर रहमान और इरफान पठान मौजूद रहे। सभी का सम्मान अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा ने उपरना पहनाकर किया।

गौरतलब है कि इस शिविर में लगभग 95 विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।




Post a Comment

0 Comments