बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय और जोधपुर मुख्यालय को संबोधित करते हुए 189वाँ ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपा।
अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बीकानेर के वकील पिछले 16 वर्षों से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पूर्व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में बेंच स्थापित करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई है।
इसी मुद्दे पर बार एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भी मुलाकात कर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज भाटी ने कहा कि बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच समय की मांग है, जबकि जयपुर व जोधपुर के वकीलों का विरोध मानवता के विरुद्ध है। अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने कहा कि न्याय का विकेंद्रीकरण आवश्यक है ताकि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को न्याय मिल सके।
सचिव विजयपाल बिश्नोई ने कहा कि यदि विधि मंत्री बीकानेर से होकर भी हाईकोर्ट बेंच नहीं दिला पाते तो न्यायिक विकास में बीकानेर पिछड़ जाएगा। सभापति कमलचंद सिपानी ने इसे बीकानेर वकीलों की प्रमुख मांग बताया।
इस अवसर पर अनिल सोनी, संदीप स्वामी, तेजकरण राठौड़, रणजीत सिंह, नवनीत नारायण व्यास, रवैल भारतीय, गणेश टाक सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

0 Comments