Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

रेलवे फाटक समाधान की ओर बड़ा कदम : कोटगेट व सांखला प्रोजेक्ट के टेंडर मंजूर, जल्द होगा भूमि अधिग्रहण

India-1stNews



बीकानेर विकास प्राधिकरण की मॉनिटरिंग में होगा काम, सवा 23 करोड़ के टेंडर पहले से 3% कम दर पर मिले

बीकानेर शहर को दो हिस्सों में बाँटने वाली सबसे बड़ी समस्या कोटगेट व सांखला रेलवे फाटक के समाधान की दिशा में अब निर्णायक कदम उठ चुका है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में खोली गई निविदाओं में लगभग सवा 23 करोड़ रुपये के टेंडर प्राप्त हुए हैं। खास बात यह रही कि यह टेंडर पहले की तुलना में 3 प्रतिशत कम दर पर मिले हैं।

अब बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) की ओर से भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। खुद जिला कलेक्टर एवं BDA अध्यक्ष नम्रता वृष्णि इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग का नगर खण्ड इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी रहेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटगेट रेलवे फाटक प्रोजेक्ट का टेंडर 6 करोड़ 38 लाख रुपये का है, जबकि सांखला फाटक का टेंडर 16 करोड़ 91 लाख रुपये का प्राप्त हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई थी, लेकिन ऊँची दरों के कारण सरकार ने उसे खारिज कर दिया था।

इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लगातार प्राथमिकता से प्रयास किए, वहीं विधायक जेठानंद व्यास ने भी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर शहर की सबसे बड़ी समस्या के समाधान की मांग रखी।



Post a Comment

0 Comments