बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में दिल्ली के एक सोने-चांदी व्यापारी के साथ धोखाधड़ी और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी मुरलीधर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, आनंद सोनी ने व्यापारिक साझेदारी के बहाने मुरलीधर से संपर्क किया और भरोसा जीतकर उनसे 50 ग्राम सोना व 50 ग्राम चांदी जांच कराने के नाम पर ले लिया। जब शर्मा ने अपना सामान मांगा तो आरोपी उन्हें बहाने से जयपुर और फिर फलौदी ले गया।
फलौदी में गोरिशंकर सोनी, सुंदर सोनी और रामदयाल भी साथ मिले। इन सभी ने मिलकर व्यापारी को डराया-धमकाया और जबरन सोना-चांदी व नकदी लूट ली। आरोपियों ने पीड़ित की आंखों पर पट्टी बांधकर बैग से 182.280 ग्राम सोने के आभूषण, 39.680 ग्राम शुद्ध सोना और 1.53 लाख रुपये नकद छीन लिए। लूटे गए सामान की कुल कीमत लगभग 3.31 लाख रुपये आंकी गई है।
लूट के बाद आरोपियों ने व्यापारी को गंगाशहर में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments