बीकानेर, 21 सितंबर। शारदीय नवरात्रा 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसी के साथ करणी माता देशनोक के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। अमावस्या 21 सितंबर की शाम से ही हजारों श्रद्धालु बीकानेर से देशनोक तक पदयात्रा पर रवाना होंगे। यह मेला 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर से लाखों भक्त मां करणी के दर्शन करेंगे।
पैदल यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने बीकानेर से देशनोक और नोखा मार्ग पर विशेष डायवर्जन लागू किया है। जिसमें दोपहर बाद कोई भी वाहन भीनासर से आगे देशनोक तक नही जा सकेगा।
🚦 यातायात व्यवस्था
- बीकानेर से नोखा जाने वाले वाहन नापासर, जस्सरसार, कांकरा, हिम्मतसर होते हुए नोखा पहुंचेंगे।
- नोखा से बीकानेर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से लौटेंगे।
- बीकानेर से नोखा आने-जाने वाले भारी वाहन उदयरामसर – जयपुर रोड – नौंगरदेसर – एक्सप्रेस हाइवे – रासीसर मार्ग से होकर गुजरेंगे।
- नोखा से आने वाले वाहन भी इसी डायवर्जन से बीकानेर आएंगे।
🛕 मेला और पदयात्रा
22 सितंबर से लगने वाले शारदीय नवरात्रा मेले में लाखों श्रद्धालु मां करणी के दर्शन करने पहुंचेंगे। अमावस्या के अवसर पर रविवार दोपहर से ही पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना होंगे।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि लोग प्रशासन द्वारा जारी डायवर्जन मार्ग का पालन करें, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे।
0 Comments