बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवी संस्था द्वारा समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जयंती की पूर्व संध्या पर 5 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं राष्ट्रीय स्तरीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समाज अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर जिले की उन विशेष प्रतिभाओं का सम्मान होगा जिन्होंने 30 सितंबर 2024 के बाद 10वीं/12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं या स्नातक, अधिस्नातक, B.Ed., D.El.Ed., LLB, LLM आदि में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हों। साथ ही NEET, CLAT, IIT, NIT, NET, SET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, MBBS, BHMS, BAMS, B.VSC & AH, MD, MS, Ph.D., CA या राजकीय सेवा में नियुक्त हुए अभ्यर्थियों का भी सम्मान होगा। राज्य या राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि आवेदन पत्र अध्यक्ष मनीष लांबा (मो. 8955111100), अनिल सोनी (मो. 9252063223), श्रवण कुकरा (मो. 9413374589) अथवा शिवकमल जोड़ा (मो. 9829566594) से संपर्क कर पीडीएफ में प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ 25 सितंबर तक जमा करवाने होंगे।
श्रवण कुकरा ने स्पष्ट किया कि 25 सितंबर के बाद किसी भी सूरत में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
0 Comments