Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में तैनात एसआई गिरफ्तार: 2013 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी बनकर बैठा था अभ्यर्थी की जगह

India-1stNews



आरएसी कांस्टेबल भर्ती-2013 में दूसरे अभ्यर्थी की जगह दी थी परीक्षा

जयपुर/बीकानेर। आरएसी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 में डमी उम्मीदवार बनकर परीक्षा देने के आरोप में पुलिस ने बीकानेर में पदस्थापित एसआई भंवरलाल बिश्नोई (38) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि भंवरलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह हाल ही में जयपुर में सब-इंस्पेक्टर से सर्किल इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन की परीक्षा देने पहुंचा था।

पुराना मामला

यह प्रकरण वर्ष 2014 में कोटा के दादाबाड़ी थाने में दर्ज हुआ था। आरोप है कि भंवरलाल ने अपने रिश्तेदार श्रीराम बिश्नोई की जगह परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद आरएसी कमांडेंट को गुमनाम परिवाद मिला था। जांच में खुलासा हुआ कि असली अभ्यर्थी श्रीराम ने परीक्षा नहीं दी, बल्कि उसकी जगह भंवरलाल बैठा था।

गिरफ्तारी में देरी

मामले में वर्ष 2016 में अभ्यर्थी श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, भंवरलाल के खिलाफ जांच लंबित रही। अब हाल ही में प्रमोशन परीक्षा में शामिल होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

एफएसएल रिपोर्ट से खुला राज

पुलिस ने परीक्षा केंद्र की उपस्थिति पंजी से हस्ताक्षर लेकर एफएसएल जांच करवाई। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि हस्ताक्षर और लिखावट भंवरलाल की ही थी। कोर्ट की अनुमति से हुई इस जांच ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

पहले भी फंसा रिश्वत के मामले में

वर्ष 2020 में भंवरलाल को एसीबी ने ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। वह उस समय खेराबाड़ा एएसआई के पद पर था। जमानत मिलने के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी।

बीकानेर में तैनाती के दौरान दबोचा गया

भंवरलाल वर्तमान में बीकानेर में तैनात था। हाल ही में जब वह जयपुर में एसआई से सीआई पदोन्नति परीक्षा देने पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments