बीकानेर। नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल में अवैध रूप से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और ₹1,64,400 की नगदी भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई। नोखा थाने के एसएचओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि वे होटल में बैठकर क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टा संचालन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से नगदी और मोबाइल बरामद कर केस दर्ज किया है।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जिले में सट्टा/जुआ गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध सट्टेबाजी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
0 Comments