बीकानेर। न्यू डाली बाई सेवा समिति, बीकानेर ने हाल ही में समाज सेवा और सामाजिक सद्भाव के कई बड़े कार्यों का आयोजन कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया।
समिति ने बाबा रामदेव के रामदेवरा पदयात्रियों के लिए भव्य सेवा शिविर लगाया। इस दौरान यात्रियों को चाय-नाश्ते के साथ भोजन और मेडिकल सेवा भी उपलब्ध करवाई गई, जिससे हजारों यात्रियों को उनकी कठिन यात्रा में राहत मिली।
इसके साथ ही समिति ने कोलायत में सामाजिक सद्भाव का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मेघवाल समाज के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल को साफा पहनाकर और बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। समिति के सदस्यों ने यहां निर्माणाधीन मेघवाल समाज भवन (धर्मशाला) का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मेघवाल समाज के वरिष्ठ नेता लालाराम मेघवाल, चित्राराम कटिया और जितेंद्र दावा का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समिति के सक्रिय सदस्य हीरालाल पंवार, प्रह्लाद हटीला, रवि जनागल, लकी जैन, राजेश जैन, मुकेश पंवार, नरेश परिहार और धनराज जोईया सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
न्यू डाली बाई सेवा समिति ने एक बार फिर यह साबित किया कि संस्था समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
0 Comments