बीकानेर। शनिवार सुबह बीकानेर जिले में भारतमाला सड़क मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा नापासर थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर के पास भारतमाला रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायल को पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक और घायल की पहचान की जा रही है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।

0 Comments