बीकानेर। जिले में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोटगेट थाना पुलिस ने मात्र 48 घंटे में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपी प्रताप बस्ती निवासी 22 वर्षीय बुधराम उर्फ भोगलिया नायक है, जिसने नशे की हालत में एक घर से करीब तीन किलो चांदी का सामान चुरा लिया था।
दिनदहाड़े घर में घुसा, बोरी में भरकर ले गया चांदी
घटना 28 अक्टूबर को केजी कॉम्प्लेक्स के पास रानी बाजार क्षेत्र की है।
यहां निवासी ऋषि अग्रवाल के घर में अज्ञात चोर दिनदहाड़े घुस गया और बोरी में चांदी के बर्तन, सिक्के और अन्य सामान भरकर ले गया।
चोरी के बाद आरोपी ने ऑटो किराए पर लेकर प्रताप बस्ती स्थित अपने ननिहाल पहुंचा, और वहां से नागौर स्थित अपने ससुराल भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक कट्टे में सामान ले जाता दिखाई दिया।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की और चौखुंटी क्षेत्र में उसकी लोकेशन ट्रेस की। वहा से अपने ननिहाल जा छुपा। इसके बाद टीम नागौर पहुंची और आरोपी बुधराम उर्फ भोगलिया को गिरफ्तार कर लिया।
नशे की लत बनी चोरी की वजह
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, बुधराम स्मैक का आदी है और नशे की हालत में उसने यह चोरी की थी।
उसके कब्जे से 7-8 चांदी की कटोरी, चांदी का कलश, गिलास, आरती सेट और 20-30 चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम की सराहना
इस सफल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई, कांस्टेबल संजय और विनीत विश्नोई की भूमिका सराहनीय रही।
थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि आरोपी से आगे पूछताछ जारी है, जिससे अन्य वारदातों के राज भी खुलने की संभावना है।

0 Comments