बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में गेमना पीर रोड के पास स्थित गोचर भूमि में बने एक कुंड से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान – खिदमतगार सोसायटी की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया।
सूत्रों के अनुसार, शव की संभावित पहचान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह शव पिछले एक सप्ताह से लापता व्यक्ति पप्पू राव, निवासी नत्थूसर गेट, भाटों का बास, का हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने मौके से प्रारंभिक साक्ष्य एकत्र किए हैं और जांच जारी है। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

0 Comments