बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती में गुरुवार रात एक आयोजन के दौरान आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में पटाखे छोड़ने को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। थोड़ी देर में बात बढ़ी और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मौके पर लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि “लोगों को वहां से हटाया गया है और जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments