बीकानेर। मामूली लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। बीकानेर में एक बार फिर गैस सिलेंडर फटने की घटना ने यही सबक दिया है। गांव समंदसर स्थित 33 केवी जीएसएस के स्टोर रूम में मंगलवार को सिलेंडर फटने से भारी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद कार्मिक समय रहते बाहर निकल गए, जिससे जनहानि नहीं हुई।
सूत्रों के अनुसार, एलएनटी कंपनी के कर्मचारी जीएसएस पर कार्य कर रहे थे। चाय बनाने के लिए जब वे स्टोर में पहुंचे, तो गैस लीक होने से आग लग गई। कर्मचारी ने तत्काल बाहर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकंड बाद सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया।
धमाके में स्टोर की दीवार और छत क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही अंदर रखा ट्रांसफार्मर का 30 लीटर तेल, करीब 150 पुराने मीटर, 10 नए मीटर, राशन का सामान और कर्मचारियों के कपड़े जलकर राख हो गए।
घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें आग लगने के बाद स्टोर से उठता धुआं साफ दिखाई दे रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि हादसे की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए हर संस्थान में गैस सिलेंडर सुरक्षा जांच और प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
0 Comments