बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के दासनू गांव में सोमवार देर रात एक युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मदन सिंह पुत्र सुमेर सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार 13 अक्टूबर को मदन सिंह रोज़ाना की तरह खेत पर गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह खेत के पड़ोसी ने परिवार को सूचना दी कि मदन सिंह खेजड़ी के पेड़ पर लटका हुआ है।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह रस्सी के सहारे पेड़ से झूल रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों ने बताया कि मदन सिंह की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
नोखा थाना पुलिस ने भाई आंशु सिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
0 Comments