बीकानेर। बीकानेर पुलिस महकमे से एक अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात और अपनी ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए पहचाने जाने वाले हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी को प्रमोशन मिला है। रिव्यू कमेटी द्वारा जारी पदोन्नति सूची में उन्हें हेड कांस्टेबल से सहायक पुलिस उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किया गया है। बता दे कि एसपी कावेंद्र सागर ने आदेश जारी कर 81 हेडकांस्टेबल से ASI बनाया है।
अग्निकांड में दिखाई थी बहादुरी
रोहिताश भारी को बीकानेर में उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए जाना जाता है। उन्होंने एडीएम सिटी कार्यालय में सेवाएं देने के बाद जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में हेड मुहर्रिर का कार्यभार संभाला था।
अपने कार्यकाल के दौरान, जयपुर रोड पर हुए एक भीषण अग्निकांड में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद की और उनकी सेवा की। उनके इस साहसिक कार्य की काफी सराहना हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने मुक्ता प्रसाद और नोखा थाने में भी हेड कांस्टेबल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रोफाइल और बधाई
रोहिताश भारी पुत्र महेंद्र सिंह मूल रूप से दूरजाना, नोहर (हनुमानगढ़) के निवासी हैं।
- सेवा प्रारंभ: 2006 (कांस्टेबल, जिला बीकानेर)
- हेड कांस्टेबल: 2014 (रिव्यू पदोन्नति)
- वर्तमान पदोन्नति: 2021 बैच की रिव्यू पदोन्नति से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)।
उनके इस प्रमोशन पर बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अनिल सोनी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। भारी की पदोन्नति को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य और समर्पण के प्रति पुलिस प्रशासन का सम्मान माना जा रहा है।
0 Comments