बीकानेर। रविवार सुबह नोखा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब भटिंडा पैसेंजर ट्रेन नागौर की ओर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना नागौर रोड स्थित सर्वोत्तम सीमेंट फैक्ट्री के पास हुई, जहां ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिसके आधार पर मृतक की पहचान मांगीलाल पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी रोड़ा के रूप में की गई है।
सूचना मिलते ही नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नोखा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक आशंका जताई जा रही है कि मृतक अचानक ट्रैक पर चला गया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हादसा था या आत्महत्या का प्रयास।

0 Comments