Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में तेज रफ्तार कार का कहर : नोखा रोड पर एक साथ कई बाइकों को रौंदा, मचा हड़कंप

India-1stNews



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड पर गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी और चलती 6 से अधिक बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक कई बाइकों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में कई बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता मोहन सुराणा मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनकी कार भी उसी मार्ग से गुजर रही थी, जो हादसे में बाल-बाल बच गई।

सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी रमेश सर्वटा और पुलिस अधिकारी मोनिका अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान कर मेडिकल जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






Post a Comment

0 Comments