बीकानेर@ महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार (आज) दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरजनसर से गोपालसर संपर्क सड़क पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
घटना आज दोपहर करीब दो बजे के आसपास की है। मृतक की पहचान फूलेजी निवासी राकेश पुत्र राजुराम नायक के रूप में हुई है।
सूचना पर महाजन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर (स्थानीय अस्पताल की) मोर्चरी में रखवाया।
हैड कांस्टेबल सुरजाराम साहू से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Comments