Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:JNVC थाना के सामने होटल हीरालाल में आग: एसी कम्प्रेशर फटा, बड़ा हादसा टला

India-1stNews



बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित होटल हीरालाल में गुरुवार शाम को अचानक आग भभक उठी। गनीमत यह रही कि होटल प्रबंधन की सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

​मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच की है। आग रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में लगे एसी के कम्प्रेसर में लगी थी। आग के चलते 3 से 4 एसी कम्प्रेसर जलकर खाक हो गए।

​आग का पता चलते ही होटल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में मौजूद अग्निशामक यंत्रों और अन्य संसाधनों का उपयोग कर तुरंत आग पर काबू पा लिया। बता दे कि देर रात डॉ किरोड़ी लाल मीणा की करवाई में आये स्टाफ भी उसी होटल में मौजूद थे।

​सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी एहतियातन तौर पर मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। इस त्वरित कार्रवाई से होटल को बड़े नुकसान से बचा लिया गया।


Post a Comment

0 Comments