बीकानेर/देशनोक, 12 नवंबर। बीकानेर से बांद्रा (मुंबई) जा रही बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के एक एसी कोच के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। घटना देशनोक रेलवे स्टेशन की है। धुआं देखते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वे अपना सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतर गए।
ट्रेन के ब्रेक शू में लगी थी आग
यह ट्रेन आज सुबह करीब 8:30 बजे बीकानेर से रवाना हुई थी और लगभग 9:00 बजे देशनोक स्टेशन पहुंची। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, लोगों ने एसी कोच के नीचे से धुआं उठता देखा और तुरंत टीटी (TT) व रेलकर्मियों को सूचना दी।
रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में ही रखे अग्निशमन सिलेंडर (Fire Extinguisher) से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह आग ब्रेक शू में लगी थी। कर्मचारियों ने गाड़ी के नीचे ही सिलेंडर से छिड़काव कर आग पर काबू पाया।
यात्रियों में मचा हड़कंप, बुजुर्ग हुए परेशान
जिस एसी कोच में यह आग लगी थी, उसमें बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री बुजुर्ग थे, जिन्हें इस अफरातफरी में काफी परेशानी उठानी पड़ी। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित एहतियातन नीचे उतारा गया।
काफी देर बाद जब आग पूरी तरह बुझ गई और सब कुछ सही पाया गया, तब यात्रियों को वापस कोच में बिठाया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
रेलवे अधिकारी कर रहे जांच
इस घटनाक्रम को लेकर रेलवे ने फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं की है। बीकानेर मंडल के प्रवक्ता ने इसे जोधपुर मंडल का मामला बताया है। वहीं, जोधपुर मंडल के प्रवक्ता पुरुषोतम परवाल ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है और देशनोक रेलवे स्टेशन से भी घटना की जानकारी ली जा रही है।

0 Comments