Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर थाने में 'तिहरा जश्न': SHO परमेश्वर सुथार का प्रमोशन, तीसरी बार पोस्टिंग और जन्मदिन, युवाओं ने केक काटकर दी बधाई

India-1stNews



बीकानेर के गंगाशहर थाने में आज का दिन तिहरी खुशी लेकर आया। पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के बाद परमेश्वर सुथार का गंगाशहर थाने में तीसरी बार बतौर थानाधिकारी (SHO) लगना स्थानीय प्रबुद्ध युवाओं को रास आ गया है।

​आज युवाओं के एक समूह ने थाने पहुंचकर सुथार का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। यह मौका इसलिए भी खास था क्योंकि आज उनका जन्मदिन भी था।

​इस 'ट्रिपल सेलिब्रेशन' के मौके पर युवाओं ने नवनियुक्त थानाधिकारी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके जन्मदिन का केक काटकर शुभकामनाएं दीं।

​इस अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान प्रहलाद पंचारिया, एडवोकेट अनिल सोनी, विकास सोलंकी, सुनील सोलंकी, पवन सुथार, कैलाश राठौड़, कमल चौहान सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे और उन्होंने सुथार को उनके नए कार्यकाल के लिए बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments