Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे पर फिर हादसा, ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत

India-1stNews



बीकानेर@ भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज (शुक्रवार) सुबह एक बार फिर हुए दर्दनाक हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब छह बजे के आसपास नौरंगदेसर टोल व रेस्ट हाउस के बीच हुआ है।

ट्रक से टकराई कार

​पुलिस ने बताया कि एक कार (जिसमें दो लोग सवार थे) हाइवे पर आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर कार के ड्राईवर साइड के हिस्से में हुई, जिससे वह हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

​इस भीषण टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नागौर निवासी हरपाल (पुत्र रामूराम) के रूप में हुई है। कार में सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

शव मोर्चरी में रखवाया

​सूचना मिलते ही नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नापासर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उन्हें सौंपा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments