– व्हाट्सएप से बेची जा रहीं थीं सट्टे की आईडी, बैंक खातों में होता था लाखों का ट्रांजेक्शन
बीकानेर शहर में 'मिराज' (Miraj) नाम से बड़े स्तर पर चल रहे एक ऑनलाइन जुआ-सट्टा रैकेट के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र पचार द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवम्बर की रात गश्त के दौरान मुखबिर से इस रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी।
व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से चल रहा था रैकेट
रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोद खत्री (पुत्र गिरधारीलाल) नामक व्यक्ति अपने व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट 'Miraj 1' के जरिए ऑनलाइन जुआ-सट्टे की आईडी उपलब्ध करवाता था। यह आईडी कई वेबसाइटों पर इस्तेमाल की जाती थीं, जिनमें शामिल हैं:
- http://www.juaexch.com
- http://www.allpanelexch.app
- http://www.allpanel777.now
- http://www.juaex777.com
'Miraj 1' अकाउंट का लिंक इंस्टाग्राम (https://instagram.com/mirajexch) पर भी दिया गया था।
फर्जी खातों में होता था राशि का लेन-देन
मुखबिर ने बताया कि जुआ खेलने वालों से आईडी के लिए भुगतान विभिन्न बैंक खातों में लिया जाता था।
- प्रारंभिक खाते: इनमें कमल शर्मा (कैनरा बैंक), निशांत भाटी (बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक) और राम रतन (एसबीआई) के खाते शामिल हैं।
- अंतिम ट्रांसफर: इन खातों में जमा राशि को आगे मुख्य आरोपी प्रमोद खत्री, उसकी पत्नी करिश्मा शर्मा और अन्य संबंधित खातों में ट्रांसफर किया जाता था।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि प्रमोद खत्री द्वारा फर्जी खाते खुलवाकर जुआ-Satte की राशि डलवाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
आईपीएस अनुष्ठा कालिया करेंगी जांच
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 112, 318(4), 338, 336(3), 340(2) और राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, इसकी जांच सदर सीओ अनुष्ठा कालिया (आईपीएस) को सौंपी गई है।

0 Comments