बीकानेर, 15 नवंबर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। सुभाष मार्ग पर एमआर होटल के पास तीन युवकों ने एकराय होकर एक युवक पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में युवक के हाथ पर गंभीर चोट लगी है। घायल युवक लहूलुहान हालत में खुद ही कोटगेट थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा
पुलिस के अनुसार, इस संबंध में हुसैनी मस्जिद के पास, बड़ी कर्बला निवासी समीर खान पुत्र राजू खां ने विक्की पठान, निकू व भुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जान बचाकर भागा तो घेरकर मारे चाकू
परिवादी समीर खान ने बताया कि वह सुभाष मार्ग एमआर होटल के पास था, तभी आरोपी विक्की पठान, निकू व भुरा एकराय होकर आए और उसे रुकवा लिया। आरोपियों ने आते ही उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
जब समीर जान बचाकर वहां से गली में भागा, तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट लगी।
आपसी रंजिश बनी वजह
घायल युवक के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रथम दृष्टया विवाद की जड़ आपसी रंजिश प्रतीत हो रही है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Comments