– आरोपी पर लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और NDPS सहित कई हैं गंभीर मामले
– नापासर क्षेत्र में तार चोरी की वारदातें भी कबूलीं
बीकानेर, 13 नवंबर।
पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर ने देर रात गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने लगा था, जिसे पीछा कर दबोचा गया।
यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी हेमन्त कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में और सीओ सिटी श्रवण दास संत के सुपरविजन में की गई।
बाबूलाल फाटक के पास पकड़ा गया
थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के नेतृत्व में पुलिस टीम बाबूलाल फाटक के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान, एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने तत्काल पीछा कर उसे काबू कर लिया।
पूछताछ में संदिग्ध ने रात में घूमने को लेकर कोई संतोषजनक कारण नहीं बताया, जिस पर उसे धारा 170 बीएनएसएस (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) के तहत गिरफ्तार किया गया।
कई थानों का है वांटेड
आरोपी की पहचान फारुख शाह उर्फ गैरसायल (28) पुत्र हाजी मोहम्मद, निवासी रामपुरा बस्ती, हाल जामसर के रूप में हुई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि फारुख शाह के खिलाफ नयाशहर, जेएनवीसी, जामसर, बीछवाल, सदर व कोटगेट थाना क्षेत्रों में लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
तार चोरी की वारदातें कबूलीं
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस थाना नापासर क्षेत्र से तार चोरी करने की वारदातों को भी स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजेन्द्र सीला, हेडकांस्टेबल हीरासिंह, कांस्टेबल छगनलाल और कांस्टेबल पंकज शामिल रहे।

0 Comments