Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस में फेरबदल: 17 नव-पदोन्नत CI को मिली जिले में तैनाती, दो निरीक्षकों पर लटकी 16 सीसी की तलवार

India-1stNews




बीकानेर जिला पुलिस के गलियारों से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक तरफ जहां बीकानेर में तैनात दो पुलिस निरीक्षकों पर गंभीर लापरवाही के चलते कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है, वहीं दूसरी ओर रेंज के 17 नव-पदोन्नत निरीक्षकों को बीकानेर जिले में तैनाती दी गई है।

दो प्रभावशाली CI पर गिरेगी गाज?

​जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस के एक प्रभावशाली सीआई (CI) को फर्जी आम्र्स लाईसेंस की जांच में बरती गई लापरवाही के कारण डीजीपी की ओर से 16 सीसी का नोटिस जारी किया गया है।

​वहीं, एक अन्य गंभीर मामले की चपेट में आए दूसरे पुलिस निरीक्षक पर भी कार्यवाही तय मानी जा रही है। यह मामला सीओ कोलायत संग्राम सिंह के पास लंबित है और इस निरीक्षक को भी जल्द ही 16 सीसी का नोटिस जारी होने की आशंका है।

​सूत्रों का कहना है कि दोनों ही निरीक्षक कार्यवाही से बचने के लिए अपनी "सियासी ताकत" झोंक रहे हैं, लेकिन दोनों से जुड़े मामले गंभीर होने के कारण उनका कार्यवाही से बचना मुश्किल नजर आ रहा है।

17 नए निरीक्षकों को बीकानेर में मिली तैनाती

​इस फेरबदल के बीच, बीकानेर रेंज आईजी हेमंत कुमार ने गुरुवार शाम एक आदेश जारी कर रेंज के 47 नव-पदोन्नत निरीक्षकों को विभिन्न जिलों में तैनाती दे दी है।

​इनमें से 17 निरीक्षकों को बीकानेर जिले में लगाया गया है। जल्द ही इन पुलिस निरीक्षकों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में नियुक्ति दी जाएगी।

बीकानेर आने वाले 17 निरीक्षक:

  1. ​भोलाराम
  2. विक्रम तिवारी
  3. ​अजय कुमार
  4. ​चंद्रजीत सिंह
  5. ​जसबीर कुमार
  6. ​रेणू बाला
  7. ​राकेश स्वामी
  8. ​परमेश्वर सुथार
  9. ​नवनीत सिंह
  10. ​राजीव रॉयल
  11. भजनलाल
  12. ​विशु वर्मा
  13. ​सुमन शेखावत
  14. ​सुषमा कुमारी
  15. ​सविता ढ़ाल
  16. ​संध्या कुमारी
  17. ​इन्द्रलाल

Post a Comment

0 Comments