– लालगढ़ यार्ड में शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
– कपड़े नहीं मिलने से एक दिन रुकना ही बन गया काल
बीकानेर, 17 नवंबर।लालगढ़ रेलवे यार्ड से रविवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जिसने शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। जिस युवक के सिर पर 6 दिन बाद शादी का सेहरा बंधने वाला था, उसकी एक दर्दनाक रेल हादसे में मौत हो गई।
शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह लालगढ़ रेलवे यार्ड में हुआ। मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला अभिमन्यु सिंह (30) लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात था। सुबह ट्रेन शंटिंग के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कपड़े नहीं मिले, तो रुक गया था एक दिन
इस घटना में सबसे दुखद पहलू यह है कि अभिमन्यु को शादी के लिए घर (सवाई माधोपुर) जाना था। लेकिन, बताया जा रहा है कि उसके शादी के कपड़े (संभवतः) तैयार नहीं मिले थे, जिसकी वजह से उसने अपना जाना एक दिन के लिए टाल दिया था। घर वालों को क्या पता था कि यह एक दिन का रुकना ही उसकी जान ले लेगा।
6 दिन बाद थी बारात, घर में मचा कोहराम
अभिमन्यु की महज 6 दिन बाद शादी होनी थी। घर में जश्न का माहौल था, परिवार और रिश्तेदार शादी की तैयारियों में जुटे थे। रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया था, महिलाएं अपने सजने-संवरने की प्लानिंग कर रही थीं और दोस्त बारात में चलने की तैयारी कर रहे थे।
लेकिन, रविवार को आई इस मनहूस खबर ने सब कुछ खत्म कर दिया। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है और घर में कोहराम मच गया है।

0 Comments