Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में लाठी हमला: घर से बाहर निकलते ही युवक पर वार, हाथ फ्रैक्चर

India-1stNews



बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर लाठी से हमला कर उसका हाथ फ्रैक्चर करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में अपने पड़ोसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पाबू चौक, हरिजन बस्ती नई लाइन निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम वाल्मिकी ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में यह जानकारी दी।

​महेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना 4 नवंबर 2025 की रात करीब 8 बजे की है। जब वह अपने घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकले थे, तभी उनके घर के सामने रहने वाला भगवानदास पुत्र केसुराम वाल्मिकी हाथ में लाठी लिए खड़ा था।

​आरोप है कि भगवानदास ने अचानक उन पर लाठी से वार कर दिया, जिससे महेन्द्र कुमार का हाथ टूट गया (फ्रैक्चर हो गया)।

​पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी भगवानदास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच मोनिका को सौंपी गई है।


Post a Comment

0 Comments