बीकानेर रेंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। भारत माला रोड पर स्पेशल टीम और महाजन थाना पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर 821 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महिपाल उर्फ सुनील बिश्नोई निवासी महाजन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से अफीम तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार (RJ31 CA 6616) भी जब्त की है।
आईजी ने दिए थे सटीक निर्देश, टीम ने तुरंत दबिश दी
जानकारी के अनुसार, रेंज IG हेमंत शर्मा को तस्करी की जानकारी मिली थी। इस पर उन्होंने स्पेशल टीम को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम ने महाजन थाना पुलिस के साथ मिलकर भारत माला रोड पर रास्ता रोककर आरोपी को दबोचा। तलाशी में तस्करी की अफीम बरामद हुई।
इन अधिकारियों की रही खास भूमिका
- CI देवीलाल सहारण
- ASI विमलेश बिजारनिया
दोनों अधिकारियों ने ऑपरेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस अफीम के सप्लाई नेटवर्क और इसमें जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
आईजी की सख्त चेतावनी
IG हेमंत शर्मा ने कहा —
“रेंज में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर अभियान जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर नशे का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।”

0 Comments