– गंगाशहर थाना क्षेत्र का मामला: रेशमी (24) ने कमरे में लगाई फांसी; पुलिस ने शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाया
– सूचना पर पहुंचीं सेवाभावी संस्थाएं, एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया शव
बीकानेर, 28 नवंबर। बीकानेर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बने हुए हैं। इसी कड़ी में बीती देर रात शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित कादरी कॉलोनी में एक 24 वर्षीय विवाहिता के फांसी पर झूलने का मामला सामने आया है।
देर रात 12:30 बजे की घटना
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे की है। मृतका की पहचान रेशमी (24) पत्नी कालूराम के रूप में हुई है, जो अपने निवास स्थित कमरे में फंदे से लटकी मिली।
पुलिस और संस्थाओं ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान की टीम मौके पर पहुंची। हाजी नसीम, मो. जुनैद ख़ान और राजकुमार खड़गावत तुरंत एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुँचे।
इसके साथ ही गंगाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल सवाई सिंह और सुनील ने टीम सहित मौका-मुआयना किया और पंचनामा की कार्यवाही पूरी की।
पीबीएम मोर्चरी में रखवाया शव
पुलिस की निगरानी में सेवादारों (हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोएब भाई, राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो. सत्तार आदि) के सहयोग से शव को नीचे उतारकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरी मुआयना करवाने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

0 Comments