बीकानेर, 15 नवंबर। शहर के गंगाशहर थाने में आज (शनिवार) उस वक्त हंगामा हो गया, जब चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र की कई महिलाएं आक्रोशित होकर थाने पहुंच गईं। महिलाएं अपनी एक नाबालिग बेटी के लापता होने के मामले में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगा रही थीं।
पड़ोसी पर भगाने का शक
लापता नाबालिग के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 13 नवंबर की दोपहर पौने 3 बजे से लापता है। उन्होंने अपने एक पड़ोसी पर ही बेटी को भगा ले जाने का शक जताया है।
"पहले भी कर चुका है प्रयास"
परिजनों ने आरोप लगाया कि उक्त पड़ोसी पहले भी एक बार उनकी बेटी को भगाने का प्रयास कर चुका है। उस समय आपसी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन इस बार वह बेटी को भगा ले जाने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
थाने पहुंची महिलाओं ने खासी देर तक हंगामा किया और पुलिस से नाबालिग को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को शांत करवाया और मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

0 Comments