Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर 20 वर्षीय युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर, पीबीएम रेफर

India-1stNews



बीकानेर@ लूणकरणसर कस्बे के रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

बेहोशी की हालत में मिला युवक

​यह घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। लूणकरणसर पुलिस को सूचना मिली कि समीर (20) नामक युवक रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ा है।

​सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से युवक को लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

GRP पुलिस करेगी मामले की जांच

​चूंकि यह घटना रेलवे स्टेशन परिसर की है, जो जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए लूणकरणसर पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद जीआरपी पुलिस को सूचित कर दिया है।

​मामले में आगे की कार्रवाई जीआरपी पुलिस द्वारा की जाएगी। युवक लूणकरणसर का ही निवासी बताया जा रहा है। आत्महत्या के प्रयास के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


Post a Comment

0 Comments