बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी स्लीपर बस से हथियारों का जखीरा पकड़ा है। बीछवाल थाना पुलिस ने गंगानगर बाइपास पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास नाकाबंदी के दौरान यह सफलता हासिल की।
इंदौर से आ रही राठौड़ ट्रेवल्स की स्लीपर बस (AR 11 B 5777) की तलाशी ली गई, तो सीटों के नीचे छिपाकर रखे गए 4 अवैध देशी पिस्टल और 33 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
नाकाबंदी की भनक लगते ही फरार हुए आरोपी
इस कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही कि हथियार ले जा रहे तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस को अंदेशा है कि तस्करों को बीकानेर में चल रही सघन नाकाबंदी की भनक लग गई थी। इसलिए, वे बीकानेर पहुंचने से पहले ही नोखा में बस से उतरकर फरार हो गए।
दस्तावेजों से हुई पहचान, तीनों कोलायत के
जब पुलिस ने हथियारों के साथ मिले लावारिस सामान की तलाशी ली, तो उसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी कोलायत तहसील के पंचपीठ की ढाणी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान मोनाराम, ओमप्रकाश, और मोहनराम के रूप में हुई है।
जांच नाल एसएचओ को सौंपी
पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जांच का जिम्मा नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई को सौंपा गया है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने किया। उनकी टीम में उपनिरीक्षक मंजीत कौर के साथ कांस्टेबल रामनिवास, भगवानाराम, और लीलूराम शामिल थे।

0 Comments