– नाकोड़ा में अधिवक्ता महाकुंभ: 3000 वकीलों के बीच कानून मंत्री ने दिया आश्वासन- 'सुरक्षा अधिनियम वकीलों का अधिकार है'
– बीकानेर के अधिवक्ताओं की रही भागीदारी: कुलदीप शर्मा ने जताया आभार; दामोदर शर्मा और राधेश्याम सेवग सहित सैकड़ों वकील रहे मौजूद
बीकानेर/नाकोड़ा, 26 दिसंबर (शुक्रवार)।अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा नाकोड़ा में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश के वकीलों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। देश भर से जुटे लगभग 3000 वकीलों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री ने बहुप्रतीक्षित 'अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम' (Advocate Protection Act) को जल्द लागू करने की घोषणा की।
मेघवाल ने मंच से स्पष्ट कहा कि "अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम वकीलों का अधिकार है और इसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।"
पेंशन और इंश्योरेंस की भी घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने वकीलों के सामाजिक सुरक्षा के लिए दो अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं:
- ग्रुप इंश्योरेंस (Group Insurance): देश के सभी अधिवक्ताओं के लिए सामूहिक बीमा योजना लाई जाएगी।
- पेंशन योजना: वकीलों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पेंशन स्कीम भी शुरू की जाएगी।
वकीलों ने जताया आभार
इस ऐतिहासिक घोषणा पर राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने हजारों अधिवक्ताओं के बीच खड़े होकर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया और व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह कदम वकीलों के हित में मील का पत्थर साबित होगा।
बीकानेर से सैकड़ों अधिवक्ता रहे मौजूद
इस सम्मेलन में बीकानेर बार एसोसिएशन का बड़ा प्रतिनिधित्व रहा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- उपस्थित प्रमुख नाम: वरिष्ठ अधिवक्ता दामोदर शर्मा, राधेश्याम सेवग, संजय गौतम, चतुर्भुज सारस्वत, मदन सुरोलिया, गिरिराज मोहता, राजेश सुथार, जितेंद्र श्रीमाली, मुकेश आचार्य, भव्य गौतम, शरद राजपुरोहित, अमित गोदारा, निमेष सुथार, धीरज कल्ला, राम सिंह, लक्ष्मीकांत रंगा, हरीश भट्टड़, बसंत मोहता, जोगेंद्र, अजीत पाल गोदारा और सुभाष खरगवाल सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

0 Comments