– डेडलाइन नजदीक: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन अनिवार्य; ई-मित्र या मोबाइल ऐप से घर बैठे भी कर सकते हैं काम
– आंकड़े: जिले में कुल 2.57 लाख पेंशनर्स, अब तक सिर्फ 67% ने करवाया सत्यापन; विभाग ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बीकानेर, 26 दिसंबर (शुक्रवार)।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे नागरिकों के लिए अंतिम चेतावनी जारी की है। यदि आप या आपके परिवार में कोई पेंशनर है, तो 31 दिसंबर 2025 तक उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन (Physical Verification) करवाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर अगले महीने से पेंशन रुक सकती है।
विभाग के अनुसार, बीकानेर जिले में अभी भी 84,232 पात्र पेंशनर्स ने अपना सत्यापन नहीं करवाया है।
जिले में पेंशन का गणित
- कुल पेंशनर्स: 2,57,677
- सत्यापन हो चुका: 1,73,445 (67.31%)
- सत्यापन बाकी: 84,232 (32.69%)
-
श्रेणीवार लाभार्थी:
- वृद्धजन: 1,84,939
- विधवा पेंशनर्स: 56,681
- विशेष योग्यजन: 15,222
- कृषक वृद्धजन: 836
सत्यापन के 4 आसान तरीके (How to Verify)
पेंशनर्स अपनी सुविधानुसार निम्नलिखित तरीकों से सत्यापन करवा सकते हैं:
- ई-मित्र (E-Mitra): नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अंगुली की छाप (Biometric) से।
- घर बैठे मोबाइल से: 'Rajasthan Social Security Pension' और 'Aadhaar FaceRD' ऐप डाउनलोड करें। इसमें फेस रिकग्निशन (चेहरे की पहचान) से सत्यापन हो जाएगा। (जो बुजुर्ग घर से बाहर नहीं जा सकते, उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है)।
- OTP के जरिए: यदि फिंगरप्रिंट या फेस मैच नहीं हो रहा, तो संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (SDM/BDO) के पोर्टल पर पीपीओ नंबर डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से सत्यापन हो सकता है।
- दस्तावेजों के साथ: यदि ऊपर के तीनों तरीके काम न करें, तो पेंशनर को खुद अपने दस्तावेज (PPO, जन आधार) लेकर SDM या BDO कार्यालय जाना होगा। वहां अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर अपनी आईडी से सत्यापन करेंगे।
अधिकारियों को निर्देश
विभाग ने सभी उपखण्ड अधिकारियों (SDM) और विकास अधिकारियों (BDO) को निर्देश दिए हैं कि वे 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करवाएं, ताकि किसी भी जरूरतमंद की पेंशन न रुके।

0 Comments