Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर के विकास का रोडमैप: जनवरी अंत तक आएंगी 3-4 नई कॉलोनियां, 2 महीने में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें; मंत्री गोदारा ने ली अफसरों की क्लास

India-1stNews



– बीडीए का खजाना भरा: राजस्व 90 करोड़ से बढ़कर 332 करोड़ हुआ; जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर बनेगी 'कबीर वाटिका'

– सख्त निर्देश: मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- प्रोजेक्ट हर हाल में समय पर पूरे हों, अधिकारी 7 से 15 दिन में करें मॉनिटरिंग

बीकानेर, 26 दिसंबर (शुक्रवार)।बीकानेर के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक ली। उन्होंने बीडीए (BDA), नगर निगम, पीडब्ल्यूडी (PWD) और आरएसआरडीसी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता से समझौता न हो और हर 7 से 15 दिन में कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए।

​बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई बड़े अपडेट सामने आए हैं:

1. हाउसिंग और बीडीए (BDA Updates)

​बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। राजस्व 90 करोड़ से बढ़कर 332 करोड़ रुपये हो गया है।

  • नई कॉलोनियां: जनवरी के आखिर तक बीडीए 3-4 नई कॉलोनियां लॉन्च करेगा। इसके लिए रेरा (RERA) में रजिस्ट्रेशन चल रहा है।
  • जोड़बीड़ योजना: यहां हाई मास्क लाइटें लगेंगी। यहां मकान बनाने वाले पहले 5 लोगों को बीडीए फ्री में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाकर देगा।
  • नया ऑफिस और कॉलेज: जोड़बीड़ में ही बीडीए की नई बिल्डिंग (लागत करीब 42 करोड़) और 5 करोड़ की लागत से आयुर्वेद कॉलेज बनेगा।

2. कबीर वाटिका: सेंट्रल पार्क से भी बेहतर

​शहर में 22 हेक्टेयर जमीन पर 55 करोड़ की लागत से 'कबीर वाटिका' बन रही है।

  • खासियत: इसे जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर बनाया जा रहा है। ठेका भी उसी फर्म को दिया गया है जिसने जयपुर का पार्क बनाया था। यह अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

3. ट्रांसपोर्ट: जल्द मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

​निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बड़ी सौगात मिलने वाली है।

  • कब आएंगी: अगले 2-3 महीनों में केंद्र सरकार की ओर से 20 इलेक्ट्रिक सिटी बसें आ जाएंगी। बाद में 10-10 बसें और मिलेंगी।
  • डिपो: एमजीएसयू (MGSU) के सामने बस डिपो का काम चल रहा है।

4. सड़कों और आरयूबी (Roads & RUBs)

  • कोटगेट-सांखला फाटक: पीडब्ल्यूडी एसई ओपी मंडार ने बताया कि आरयूबी (RUB) के लिए बॉक्स कास्टिंग का काम शुरू हो गया है। इसे अगले 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
  • मेडिकल कॉलेज चौराहा: इसे ठीक किया जाएगा।
  • भीमसेन सर्किल: यहां वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाकर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगेंगी।
  • शिवबाड़ी रोड: शिवबाड़ी चौराहे से मंदिर तक सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
  • PBM अस्पताल: परिसर से निराश्रित पशुओं और कुत्तों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

​बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित ओझा और आरएसआरडीसी पीडी शिल्पा कच्छावा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments