Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बाहर से ताला, अंदर केबिन में मिले युवक-युवतियां; कोटगेट पुलिस ने 'वेल इन टाइम' कैफे पर मारा छापा, मौके पर ही तोड़े केबिन

India-1stNews



– रानी बाजार के पट्टी पेड़ा की घटना: पुलिस ने खुलवाया ताला तो अंदर का नजारा देख रह गई दंग; युवतियों को समझाइश कर छोड़ा, 2 युवक गिरफ्तार

– आपत्तिजनक सामग्री मिली: कैफे संचालक को सख्त चेतावनी; शहर में प्राइवेसी के नाम पर चल रहे 'केबिन कल्चर' पर पुलिस का प्रहार

बीकानेर, 27 दिसंबर (शनिवार)।बीकानेर के कोटगेट थाना पुलिस ने शहर में कैफे की आड़ में चल रही गलत गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ा है। पुलिस ने रानी बाजार क्षेत्र के पट्टी पेड़ा स्थित 'वेल इन टाइम' (Well In Time) नामक कैफे पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है।

​हैरानी की बात यह थी कि कैफे बाहर से ताले में बंद था, लेकिन अंदर गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने मौके पर बने अवैध केबिनों को तुड़वा दिया है।

ताला खुलवाया तो अंदर मिले केबिन

​एसएचओ (SHO) धीरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो कैफे के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ मिला।

  • सर्च: शक होने पर पुलिस ने ताला खुलवाया और अंदर प्रवेश किया।
  • अंदर का हाल: अंदर छोटे-छोटे केबिन (Cabins) बने हुए थे, जिनमें कुछ युवक और युवतियां बैठे मिले। बाहर से ताला लगाकर अंदर ग्राहकों को 'प्राइवेसी' दी जा रही थी।

केबिन तोड़े, 2 गिरफ्तार

​पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की:

  1. तोड़फोड़: पुलिस ने कैफे के भीतर बनाए गए सभी अवैध केबिनों को मौके पर ही तुड़वा दिया।
  2. गिरफ्तारी: मौके से दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  3. समझाइश: वहां मौजूद युवतियों को पुलिस ने समझाइश और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

आपत्तिजनक सामग्री और नशा

​पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान कैफे के अंदर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिससे यह आशंका प्रबल हो गई है कि यहां गलत गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

  • शहर में ट्रेंड: गौरतलब है कि शहर में कई कैफे 'कपल प्राइवेसी' के नाम पर केबिन सुविधा देते हैं, जहां कथित तौर पर नशा परोसने और अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगते रहे हैं। कोटगेट पुलिस इससे पहले भी एक अन्य कैफे पर ऐसी ही कार्रवाई कर चुकी है।

​पुलिस ने कैफे संचालक को सख्त चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी गतिविधियां पाई गईं, तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments