Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर PBM में घोर लापरवाही: कैंसर पीड़ित को चढ़ा दिया दूसरे ग्रुप का ब्लड, 30 सेकंड में बिगड़ी तबीयत

India-1stNews



– एक ही नाम की दो मरीज होने से हुई चूक: नर्सिंग स्टाफ ने नहीं किया क्रॉस चेक, A+ की जगह चढ़ाया B+ खून

– प्रिंसिपल डॉ. वर्मा पहुंचे मौके पर: कहा- दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई, जांच कमेटी गठित; भाजयुमो ने जताया विरोध

बीकानेर, 18 दिसंबर (गुरुवार)।संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल के आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में बुधवार शाम एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसने मरीज की जान को जोखिम में डाल दिया। यहां भर्ती 75 वर्षीय मरीज भंवरी देवी को नर्सिंग स्टाफ ने गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया।

​गलत खून चढ़ते ही महज 30 सेकंड में वृद्धा की तबीयत बिगड़ने लगी। गनीमत रही कि पास खड़े परिजन की नजर ब्लड बैग पर पड़ गई और उसने तुरंत ट्रांसफ्यूजन रुकवा दिया, जिससे मरीज की जान बच गई।

एक नाम की दो मरीज, यहीं से हुई गड़बड़ी

​प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैंसर विंग में 'भंवरी देवी' नाम की दो महिलाएं भर्ती थीं।

  • पहचान में चूक: दोनों के पतियों के नाम अलग-अलग थे, लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने ब्लड चढ़ाते समय न तो फाइल ठीक से देखी और न ही क्रॉस वेरिफिकेशन (Cross Check) किया।
  • गलती: पीड़ित भंवरी देवी का ब्लड ग्रुप 'A पॉजिटिव' है। उन्हें एक यूनिट सही चढ़ चुकी थी, लेकिन जब दूसरी यूनिट मंगवाई गई, तो गलती से दूसरी मरीज (जिसका ग्रुप B पॉजिटिव था) के लिए आया ब्लड या गलत इश्यू हुआ ब्लड चढ़ा दिया गया।

30 सेकंड में घबराहट, परिजन बना देवदूत

​जैसे ही गलत खून चढ़ना शुरू हुआ, मरीज को घबराहट और बेचैनी होने लगी। वहां मौजूद परिजन ने ब्लड की थैली पर 'B+' लिखा देखा, जबकि मरीज का ग्रुप 'A+' था। उसने तुरंत शोर मचाया और ड्रिप हटवाई।

सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा और कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल मौके पर पहुंचे। डॉक्टर्स ने तत्काल एंटी-एलर्जिक और जीवनरक्षक दवाएं देकर मरीज की हालत को स्थिर किया।

जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

​प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने कहा, "मरीज का हीमोग्लोबिन 4.4 था, इसलिए ब्लड चढ़ाया जा रहा था। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। यह पता लगाया जाएगा कि गलती ब्लड बैंक स्तर पर हुई या वार्ड में। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।"

भाजपा नेता ने जताई नाराजगी

​घटना की सूचना पर भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। बाद में उन्होंने प्रिंसिपल के सामने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई।


Post a Comment

0 Comments