– अलसुबह 4:30 बजे की घटना: स्टेशन से 4 किमी दूर हेमासर की तरफ पटरियों पर पड़ा था रमजान का शव
– हादसा या आत्महत्या? रतनगढ़ में रहता था मृतक, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया; परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 18 दिसंबर (गुरुवार)।बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रेलवे पटरियों के पास एक 26 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी है।
आधार कार्ड से खुला राज
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रमजान (26), पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है।
- निवासी: आधार कार्ड के मुताबिक, वह श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला था।
- वर्तमान पता: सीआई जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक अभी रतनगढ़ में रह रहा था।
हेमासर की तरफ 4 किमी दूर मिला शव
घटना गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे की है।
- लोकेशन: श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से हेमासर गांव की ओर जाने वाले ट्रैक पर करीब 4 किलोमीटर दूर युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।
- चोट: युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की टक्कर लगने या ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई हो सकती है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह महज एक हादसा है (ट्रेन से गिरना या चपेट में आना) या फिर युवक ने सुसाइड (आत्महत्या) करने का प्रयास किया है?
पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। सीआई स्वामी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

0 Comments