Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: होटल में चाय बनाते समय फटी गैस पाइपलाइन, धमाके से युवक गंभीर घायल; पीबीएम रेफर

India-1stNews



– मीणा मार्केट में मची अफरा-तफरी: कमर्शियल सिलेंडर की पाइप फटने से हुआ विस्फोट, 40 वर्षीय वीरेंद्र के चेहरे और माथे पर आई गंभीर चोटें

– गनीमत: हादसे के वक्त होटल में ज्यादा भीड़ नहीं थी, वरना हो सकता था बड़ा नुकसान; पुलिस कर रही सुरक्षा मानकों की जांच

बीकानेर/खाजूवाला, 20 दिसंबर (शनिवार)।बीकानेर जिले के सीमावर्ती कस्बे खाजूवाला में शनिवार को एक होटल में बड़ा हादसा हो गया। यहां मीणा मार्केट स्थित एक होटल में चाय बनाते समय अचानक कमर्शियल गैस सिलेंडर की पाइप लाइन फट गई। इससे तेज धमाका हुआ और होटल में मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

​धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है।

चेहरे और माथे पर लगी गंभीर चोटें

​हादसे का शिकार 40 वर्षीय वीरेंद्र हुआ है।

  • घटनाक्रम: वीरेंद्र होटल में चाय बना रहा था, तभी अचानक पाइपलाइन में विस्फोट हो गया।
  • चोट: धमाके की चपेट में आने से वीरेंद्र के मुंह और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं।
  • इलाज: स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बीकानेर (PBM) रेफर कर दिया।

पुलिस कर रही जांच

​घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची।

  • कारण: प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कमर्शियल गैस सिलेंडर की पाइप लाइन का फटना माना जा रहा है।
  • सुरक्षा मानक: पुलिस अब यह जांच कर रही है कि होटल में फायर सेफ्टी और गैस कनेक्शन के सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

टला बड़ा हादसा

​प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गनीमत रही कि हादसे के समय होटल में ज्यादा ग्राहक या भीड़भाड़ नहीं थी। अगर वहां और लोग मौजूद होते, तो यह हादसा किसी बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।


Post a Comment

0 Comments