Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में गुंडागर्दी: रूट विवाद में कार सवार युवकों ने बस पर किया हमला, सरेआम फोड़े शीशे; पुलिस ने 2 को दबोचा

India-1stNews



– बस स्टैंड पर दहशत: निजी बस में तोड़फोड़ कर भागे बदमाश, यात्रियों और दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

– पुलिस का त्वरित एक्शन: घटना के कुछ देर बाद ही घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा; अन्य की तलाश जारी

बीकानेर/छतरगढ़, 20 दिसंबर (शनिवार)।बीकानेर जिले के छतरगढ़ बस स्टैंड पर सरेआम गुंडागर्दी और तोड़फोड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बसों के संचालन और रूट को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून हाथ में ले लिया।

​एक निजी ट्रेवल्स की बस पर कार में सवार होकर आए युवकों ने हमला बोल दिया। इस घटना से बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और दुकानदारों में दहशत फैल गई।

फिल्मी स्टाइल में आए और बरसाए डंडे

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड पर खड़ी एक निजी बस के पास अचानक एक कार आकर रुकी।

  • हमला: कार से उतरे युवकों ने आव देखा न ताव, बस पर हमला कर दिया। उन्होंने बस के आगे, पीछे और साइड के शीशे तोड़ दिए।
  • अफरा-तफरी: कांच टूटने की आवाज और हंगामे से बस स्टैंड पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, 2 गिरफ्तार

​घटना की सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस हरकत में आई।

  • कार्रवाई: सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला के सुपरविजन और थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी और दबिश दी।
  • गिरफ्तारी: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के कुछ ही देर बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

रूट को लेकर था विवाद

​पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे बसों के रूट (Route) को लेकर पुराना विवाद है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को डराने और नुकसान पहुंचाने के लिए यह हमला किया।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने पुलिस से सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि बस स्टैंड पर सुरक्षा का माहौल बना रहे।




Post a Comment

0 Comments