– नई दिल्ली में हुआ कार्यक्रम: इमरान प्रतापगढ़ी और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में खड़गे ने दिया भाईचारे का संदेश
– दुआ: ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर मांगी जाएगी देश में अमन-चैन और संविधान की मजबूती की दुआ
नई दिल्ली/अजमेर/बीकानेर, 19 दिसंबर (शुक्रवार)।सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) के उर्स के मुबारक मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर से पेश की जाने वाली पारंपरिक चादर आज नई दिल्ली में सौंपी गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को अपने निवास पर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चोपदार को यह चादर सौंपी।
इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी विशेष रूप से मौजूद रहे।
भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक
चादर सौंपते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे और इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अजमेर शरीफ की यह परंपरा देश में आपसी भाईचारे, अमन-चैन, मोहब्बत और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।
- संदेश: कांग्रेस पार्टी की ओर से भेजी गई इस चादर के जरिए ख्वाजा साहब के मजार पर देश की एकता, अखंडता, संविधान की मजबूती और हर नागरिक की खुशहाली की दुआ मांगी जाएगी।
बीकानेर से पूर्व महापौर हुए शामिल
इस प्रतिनिधिमंडल में बीकानेर संभाग का प्रतिनिधित्व पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद ने किया। वे चादर सौंपने के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर मौजूद रहे।
ये दिग्गज रहे मौजूद
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख हैं:
- वरिष्ठ नेता: सांसद नासिर हुसैन, सांसद मोहम्मद जावेद, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, प्रणव झा, गुरदीप सप्पल।
- प्रदेश नेता: आरिफ नसीम, अमीन कागजी, जाकिर गैसावत, धर्मेन्द्र राठौड़, सलावत खां।
- अन्य: आर्यन जुबेर, इमरान तिजारा, सादीक चौहान, असलम निर्वाण, चांद मोहम्मद चिश्ती, रशीदा खान, नियाज अहमद (निकू भाई), वाजिद अली चीता, मुख्तार अहमद, एडवोकेट सगीर अहमद, अनीश खान, साहुन खान और गुलसाद खान।


0 Comments