– कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने दी सख्त हिदायत: सर्दियों की छुट्टियों में दुरुस्त करवा लें बसें, बाद में कमी मिली तो होगी कार्रवाई
– सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: PBM और डूंगर कॉलेज के पास बंद होंगे अवैध कट, जयपुर रोड से हटेंगे अतिक्रमण
बीकानेर, 19 दिसंबर (शुक्रवार)।बीकानेर जिला प्रशासन ने सड़क हादसों को रोकने और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतकालीन अवकाश के तुरंत बाद जिले भर में बाल वाहिनियों (स्कूल बस, वैन, ऑटो) की जांच के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को अल्टीमेटम दिया है कि वे छुट्टियों के दौरान अपने वाहनों को निर्धारित नॉर्म्स (मानकों) के अनुसार दुरुस्त करवा लें। अभियान के दौरान कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
स्कूल संचालकों के लिए 3 बड़े निर्देश
- हेलमेट अनिवार्य: यदि कोई विद्यार्थी दुपहिया वाहन (Two-wheeler) लेकर स्कूल आता है और उसने हेलमेट नहीं पहन रखा है, तो इसके लिए संबंधित स्कूल संचालक जिम्मेदार माना जाएगा।
- पार्किंग: निजी स्कूल अपनी बसें या वाहन स्कूल परिसर के बाहर सड़क पर खड़ा नहीं करेंगे।
- फिटनेस: जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नियमों की जानकारी दें। छुट्टियों में कमियां सुधारी जाएं।
शहर की सड़कों को लेकर बड़े फैसले
बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था और सड़कों को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए गए:
- अवैध कट: पीबीएम अस्पताल और डूंगर कॉलेज के पास बने डिवाइडर के अवैध कट तुरंत बंद किए जाएंगे।
- रोड लाइट: करमीसर से नाल एयरपोर्ट तक रोड लाइटें चालू करवाई जाएंगी।
- अतिक्रमण: जयपुर रोड पर हो रहे अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
- रोड रिपेयर: पाइपलाइन लीकेज के कारण जहां सड़कें टूटी हैं, उन्हें पीडब्ल्यूडी और बीडीए आपसी समन्वय से ठीक करेंगे। कलेक्टर ने नई सड़कों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश भी दिए।
गुड न्यूज: बीकानेर-फलौदी रोड पर 'ब्लैक स्पॉट' खत्म
बैठक में NHAI के सलाहकारों ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में NH-11 (बीकानेर-फलौदी खंड) पर किए गए सुधारों के कारण वहां अब कोई भी 'ब्लैक स्पॉट' (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) नहीं बचा है।
भविष्य के लिए सुझाव दिए गए:
- बाप और कणासर गांव के पास एलिवेटेड कॉरिडोर का विकास।
- बीकानेर शहर से एयरपोर्ट तक पर्याप्त रोशनी व्यवस्था।
- चयनित स्थानों पर अंडरपास का निर्माण।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसपी कावेंद्र सागर, निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, मुख्य अभियंता ललित ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई ओपी मंडार और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।

0 Comments