– दहशत में परिवार: 21 दिसंबर से कर रहे थे परेशान, बोले- 'नोखा में रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे'; पीड़ित ने वीडियो भी बनाया
– नामजद FIR: हनुमान बिश्नोई, गोपीकिशन और हरचंद गोदारा सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; पुलिस ने शुरू की तलाश
बीकानेर, 31 दिसंबर (बुधवार)।बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक सर्राफा व्यवसायी का जीना मुहाल कर दिया है। जैन चौक स्थित 'अमरचंद ज्वैलर्स' के मालिक से बदमाशों ने 10 लाख रुपये की फिरौती (रंगदारी) मांगी है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित रामदेव सोनी (निवासी नोखा गांव) की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंगलवार शाम को हनुमान बिश्नोई, गोपीकिशन और हरचंद गोदारा सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटनाक्रम: 4 बार दी धमकियां, वीडियो भी आया सामने
रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने एक बार नहीं, बल्कि अलग-अलग दिनों में लगातार परिवार को डराया:
- 21 दिसंबर (दुकान पर): रामदेव सोनी दुकान पर बैठे थे, तभी हनुमान बिश्नोई उर्फ हुनु अपने साथी के साथ आया। उसने 10 लाख रुपये मांगते हुए कहा, "नोखा में रहना है तो पैसे देने पड़ेंगे।"
- 25 दिसंबर (घर पर): आरोपी नोखा गांव स्थित पीड़ित के घर में घुस गए। उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बेटे पवन को उठा लेंगे। बीच-बचाव करने आई पत्नी पुष्पादेवी को भी धमकाया।
- 26 दिसंबर (नशे में अभद्रता): दोपहर 3 बजे हनुमान और गोपीकिशन नशे की हालत में फिर घर में घुस आए। उन्होंने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने समझदारी दिखाते हुए इसका वीडियो भी बना लिया।
29 दिसंबर की रात: हथियारों के साथ हमलावर हुए बदमाश
दहशत तब और बढ़ गई जब 29 दिसंबर की रात करीब 8 बजे आरोपी हनुमान, गोपीकिशन और हरचंद गोदारा अपने 8-10 साथियों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर पीड़ित के घर आ धमके।
- हथियार: सभी के हाथों में लाठियां और धारदार हथियार थे।
- अल्टीमेटम: उन्होंने चेतावनी दी कि "कल सुबह तक 10 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे।"
- बचाव: शोर सुनकर जब मोहल्ले वाले इकट्ठे हुए, तो बदमाश धमकियां देते हुए भाग गए।
पुलिस कार्रवाई
नोखा पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।


0 Comments