Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की लंबी छलांग: चोरी हुई 'स्विफ्ट कार' बाड़मेर के गुड़ामालानी से बरामद; 2 शातिर चोर गिरफ्तार

India-1stNews



– जेएनवीसी पुलिस की कार्रवाई: सीसीटीवी और तकनीकी इनपुट से जालौर और हनुमानगढ़ के चोरों तक पहुंची पुलिस

– एक बाल अपचारी पहले ही निरुद्ध: रिमांड पर चल रहे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुई गाड़ी

बीकानेर, 20 दिसंबर (शनिवार)।बीकानेर की जेएनवीसी (JNVC) थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक पुराने मामले का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी गई मारुति स्विफ्ट कार को बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी से बरामद कर लिया है।

​इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग (बाल अपचारी) को पहले ही निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।

अप्रैल में मित्र के घर के बाहर से हुई थी चोरी

​घटना 8 अप्रैल 2025 की है।

  • शिकायत: प्रार्थी ने 9 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने मित्र के घर गया था। वहां बाहर खड़ी उसकी मारुति स्विफ्ट (RJ 07 CC 0598) को कोई अज्ञात चोर ले उड़ा।
  • जांच: पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के कैमरों और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू की गई।

बाड़मेर से मिली कार, जालौर-हनुमानगढ़ के चोर गिरफ्तार

​एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और एएसपी सिटी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन में जेएनवीसी थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की टीम ने आसूचना संकलन (Intelligence Gathering) के आधार पर आरोपियों को दबोचा।

  1. गिरफ्तारी: पुलिस ने श्रवण कुमार (27) निवासी सांचौर (जालौर) और अनिल कुमार (25) निवासी हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया।
  2. बरामदगी: कोर्ट से रिमांड लेने के बाद पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी बाड़मेर में होने की बात कबूली। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गुड़ामालानी (बाड़मेर) से चोरी हुई कार बरामद कर ली।

पुलिस टीम जिसने किया खुलासा

​इस कार्रवाई में जेएनवीसी थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में एएसआई पुरणाराम की विशेष भूमिका रही। टीम में कांस्टेबल सुनील, संग्राम सिंह और प्रताप भी शामिल थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों के खुलने की भी संभावना है।


Post a Comment

0 Comments