Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं इस दिन से; टाइम टेबल जारी, 1 अप्रैल से नया सेशन शुरू करने के लिए 19 मार्च तक निपटाएंगे एग्जाम

India-1stNews



– बड़ा बदलाव: आमतौर पर अप्रैल में होती हैं परीक्षाएं, इस बार एक महीने पहले होंगी; 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही तय हुआ शेड्यूल

– शिफ्ट टाइमिंग: 9वीं के सभी पेपर दूसरी पारी में होंगे, जबकि 11वीं की परीक्षाएं दोनों पारियों में चलेंगी

बीकानेर, 21 दिसंबर (रविवार)।शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम (Time Table) घोषित कर दिया है। इस बार सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होना है, इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने परीक्षाएं समय से पहले करवाने का निर्णय लिया है।

​माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी। गौरतलब है कि आमतौर पर ये परीक्षाएं अप्रैल महीने में होती थीं।

परीक्षा का समय और पारियां (Exam Shifts)

​परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएंगी:

  • पहली पारी (Morning Shift): सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक।
  • दूसरी पारी (Afternoon Shift): दोपहर 1:00 से 4:15 बजे तक।

कक्षा-वार शेड्यूल:

  • कक्षा 9वीं: सभी पेपर दूसरी पारी (दोपहर 1:00 बजे से) में होंगे।
  • कक्षा 11वीं: परीक्षाएं दोनों पारियों में होंगी। (नोट: 11वीं की प्रथम पारी के पेपर 14 मार्च से 19 मार्च के बीच निर्धारित किए गए हैं)।

बोर्ड परीक्षाओं के साथ तालमेल

​माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगी। विभाग ने 9वीं और 11वीं का टाइम टेबल इस तरह सेट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के समापन के तुरंत बाद लोकल परीक्षाएं भी पूरी हो जाएं, ताकि नए सत्र में देरी न हो।

अधिकारियों को निर्देश

​माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने समस्त संयुक्त निदेशकों को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और समय सारणी की पालना को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रश्न पत्र वितरण के संबंध में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) की ओर से अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments